संविदा दैनिक कर्मचारियों के वेतन में हुई बढ़ोत्तरी, 1 जनवरी से लागू इस राज्य में ₹24000 तक मिलेगी सैलरी Contract Employees Salary Increase News

By
On:
Follow Us

Contract Employees Salary Increase News: देश के आउटसोर्स कर्मचारी अपने वेतन की बढ़ोतरी के लिए कई  बार अपनी मांगों को सरकार के सामने रख चुके हैं इसी के चलते हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी विभागों के साथ-साथ बोर्ड, निगम और सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगियो और संविदा कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है संविदा पर काम करने वाले इन सभी कर्मचारियों का वेतन 1 जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा सरकार इस बड़े बदलाव को काफी समय से बदलने का की बात कर रही है सरकार इसका भुगतान 1 जनवरी 2025 से करेगी इसके साथ ही जो अतिरिक्त पैसा कर्मचारियों का बनेगा उस एरियर के रूप में भी दिया जाना है।

वेतन बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने संविदा कर्मचारी और वेतन भोगियों के मानदेय में बढ़ोतरी की अधिसूचना को जारी कर दिया है जारी की गई अधिसूचना के अनुसार यह निर्णय विभिन्न विभागों और संगठनों की ओर से प्राप्त कई मांगों के अनुसार लिया जा रहा है क्योंकि काफी समय से कर्मचारी और संगठन अपनी मांग को सरकार से कर रहे थे इन कर्मचारियों ने अपने पारिश्रमिक को बढ़ाने की अपील की थी सूचना में सामाजिक और आर्थिक और विकासात्मक अंतर को देखते हुए कर्मचारियों को तीन श्रेणियां में रखा गया है और सभी श्रेणियां के अनुसार विभिन्न स्तर पर कर्मचारियो को अलग अलग सैलरी दी जानी है।

श्रेणी-1 में अलग लेवल पर अलग भुगतान

सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार श्रेणी 1 के लेवल-1 के श्रमिकों को ₹19,000 महीने दिए जाएंगे जिसमें ₹765 रुपए प्रतिदिन या 96 पर प्रति घंटे वेतन दिया जाएगा इसके अतिरिक्त लेवल-2 पर यह ₹23,400 मासिक, ₹900 प्रतिदिन और ₹113 प्रति घंटे के हिसाब से रहेगा सरकार ने लेवल 3 के लिए ₹24,000 रुपए मासिक रखे है जिसमें 927 प्रतिदिन और 116 रुपए प्रति घंटे का वेतन दिया जाएगा।

श्रेणी-2 का भुगतान

श्रेणी 2 के अनुसार जिले के लेवल-1 के श्रमिकों को मासिक वेतन ₹17,550 दिया जाएगा जिसमें दैनिक वेतन 675 रुपए और प्रति घंटा 84 रुपए मिलेंगे लेवल 2 पर यह भुगतान ₹21,000 रुपए मासिक होगा जिसमें 808 दैनिक और101 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से दिया जाएगा और लेवल 3 के लिए ₹27,700 मासिक भुगतान किया जाएगा इसके अलावा 835 दैनिक  मिलेंगे और प्रति घंटे 104 रुपए की दर से भुगतान किया जाएगा।

श्रेणी-3 में कितना रहेगा

सरकार ने श्रेणी-3 के लिए जिले में लेवल-1 के लिए ₹16,250 महीने रखा है जबकि प्रतिदिन 625 रुपए दिए जाएंगे और इसके साथ 78 रुपए प्रति घंटे दिए जाएंगे इसी तरह लेवल 2 के लिए ₹19,800 मासिक और 762 पर प्रतिदिन दिए जाएंगे और ₹95 प्रति घंटे का भुगतान किया जाएगा लेवल 3 के लिए 20,450 रुपए महीने के हिसाब से तथा 787 प्रतिदिन और 98 प्रति घंटे का वेतन रखा गया है सरकार ने यह वेतन संशोधन विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के बढ़ती लागत और क्षेत्रीय असमानताओं के अनुसार उचित मानदेय देने के उद्देश्य से किया है।