प्रभारी: डॉ. (श्रीमती) प्रियंका रैकवार
सदस्य डॉ. ( श्रीमती) वनीता मिश्रा, श्रीमती रीता दुबे

उद्देश्य :-

● महिलाओं के समाज में रहकर लिंग भेद के कारण जिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है उसके सम्बन्ध में छात्राओं को जागरुक करना ।

● वे स्थान जहाँ महिला एवं पुरुष साथ कार्य करते हैं वहाँ सुरक्षित व स्वतंत्र वातावरण बनाना ।

● छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक बनाना ।

● महिलाओं के अधिकारों को लेकर छात्रों में ज्ञान का संरचण करना ।

● महाविद्यालयीन महिलाओं एवं छात्राओं आत्म सम्मान एवं आत्म विश्वास की भावना में वृद्धि करना ।

● छात्राओं को संगोष्ठी, कान्फ्रेन्स आदि में भाग लेने हेतु प्रोत्साहन देना ।

2021-2022 की प्रमुख गतिविधियाँ

Events

Self Depend Training Program (01 Jul 2022)

Date 1/7/2022 to 6/7/2022 5 days self depend training program conducted by women empowerment cell for girls students.

Therefore always free for Enquire

Nachiketa College of Computer Science, Commerce & Advanced Technology