प्रभारी- श्री दीपक गौतम
सदस्य- डॉ. ( श्रीमती ) रितु तिवारी, श्रीमती काजल जैन

गठन एवं उद्देश्य मध्यप्रदेश शासन एवं उच्चशिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रदेश के सभी शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के गठन को अनिवार्य किया गया है। नचिकेता महाविद्यालय में इस प्रकोष्ठ का गठन प्राचार्य डॉ. पी. आर. चन्द्रा के मार्गदर्शन में सन् 2009-10 में किया गया। प्रकोष्ठ का मुख्य उद्देश्य युवा विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता, स्वस्थ विचार एवं योग्यतानुसार भविष्य निर्धारण में सहयोग प्रदान करना है। यह प्रकोष्ठ शालेय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में विषय चयन हेतु स्वमूल्यांकन कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। वहीं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों को वर्तमान समाज में रोजगार की उपलब्धता की पहचान कराता है एवं उन्हें स्थापित करने का प्रयास करता है, ताकि स्वामी विवेकानंद जी के सबल भारत की परिकल्पना को साकार करने में योगदान दिया जा सके।

Events

Air line Aviation में रोजगार के अवसर (27 Sep 2022)

दिनांक 27/9/2022 स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ट के द्वारा विद्यार्थियों को Air line Aviation में रोजगार के अवसर की जानकारी aptech टेक्नोलॉजी के माद्यम से प्रदान की गई

Therefore always free for Enquire

Nachiketa College of Computer Science, Commerce & Advanced Technology