Dr. Rita Dubey

Coordinator

दीक्षा-कला क्‍लब

कला व्‍यक्ति के जीवन को सौंदर्य और रंगो से आपूरित कर देती है। दीक्षा कला क्‍लब का भी इसी उद्देश्‍य को लेकर सत्र 2017-18 में विधिवत गठन किया गया। इसके अंतर्गत छात्र/छात्राओं को सम्‍पूर्ण विकास उनके व्‍यक्तित्‍व का विकास, उनमें वक्‍तृत्‍व कला का विकास, लेखन एवं भाषा की प्रांजलता एवं सुदृढ़ता चित्रकला के माध्‍यम से रचनात्‍मकता को बढ़ावा देना जैसे कहानी, कविता, निबंध आदि लेखन। इंग्लिश स्‍पीकिंग क्‍लासेस के माध्‍यम से अंग्रेजी में दक्षता विभिन्‍न साहित्‍यकारों और महापुरूषों की जयन्‍ती तथा निर्वाण दिवस के आयोजनों द्वारा उनके जीवन के मार्ग को प्रशस्‍त करना एवं दिशा प्रदान करना जिनके अनुसरण से वे भी उस ओर अग्रसर हो सकेंगे जैसे तुलसी जयंती,गांधी जयंती,प्रेमचंद जयंती, शहीद दिवस निराला जयंती तथा इतिहास के मानक व्‍यक्तित्‍वों का परिचय देना।

सत्र 2021-2022 की गतिविधियाँ:

Events

राष्ट्रीय कौमी एकता (31 Oct 2022)

दिनाँक 31/10/2022 सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय कौमी एकता दिवस पर कार्यक्रम व शपथ

Therefore always free for Enquire

Nachiketa College of Computer Science, Commerce & Advanced Technology